स्टूडेंट वर्कशॉप के दूसरे दिन पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने सीखे कई तकनीकी पक्ष
पटना/ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्टस एंड साइंस और कम्युनिटी राइट्स एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मीडिया के विद्यार्थियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को चार सेशन का आयोजन किया गया।
पहले सेशन की अध्यक्षता कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्टस एंड साइंस के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के समनवयक और टीवी एंकर डॉ. तारिक फातमी ने की। इस दौरान विद्यार्थियों को एंकरिंग, प्रोग्राम, न्यूज, वाइस ओवर, स्टोरी राइटिंग आदि की जानकारी दी गई।
वहीं दूसरे सेशन में सीआरडीएफ के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार साकिब जिया ने छात्रों को लाइव रिपोटिंग, पीस टू कैमरा, न्यूज राइटिंग, एडिटिंग, पैकेजिंग की जानकारी दी।
तीसरे सेशन में सीआरडीएफ के सचिव सैयद जावेद हसन ने एडवर्टाइजिंग कैंपेन की जानकारी दी। चौथे और अंतिम सेशन में सीआरडीएफ के सदस्य व रेडियो पत्रकार इमरान सगीर और सानिया वसी ने बच्चों को ट्रेडिशनल कॅम्युनिकेशन और सर्वे करने के बारे में बताया। इस दौरान सीआरडीएफ के अध्यक्ष नवाज शरीफ और उपाध्यक्ष व मीडियामोरचा डॉटकॉम की संपादक डॉ. लीना ने सभी टीमों को को-ऑर्डिनेट किया।
तस्वीरें - कुमोद यादव की