नयी दिल्ली/ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने काफिले को रोककर दुर्घटना में घायल एक पत्रकार को बुधवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में भर्ती कराया।
श्री गांधी का काफिला पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब अपने आवास तुगलक रोड की तरफ बढ रहा था तभी हुमायूं रोड पर एक पत्रकार के दुपहिया वाहन को किसी ने टक्कर मार दी। श्री गांधी ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और दुर्घटना के शिकार हुए पत्रकार को अपनी गाड़ी में बिठाकर एम्स पहुंचाया। घायल पत्रकार का नाम राजेंद्र व्यास बताया गया है। वह मूल रूप से जोधपुर के रहने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर श्री गांधी का पत्रकार को अस्पताल पहुंचाने वाला वीडियो खूब प्रसारित हो रहा है। वीडियो में वह पत्रकार के माथे को रुमाल से साफ करते हुए दिखायी दे रहे हैं।