रांची/ सीएम रघुवर दास ने आज पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करने की बात सिद्धान्त रूप में स्वीकार कर ली। उन्होंने योजना का नामकरण भी कर दिया। जनसंघ के वरिष्ठ नेता स्व दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर यह पेंशन योजना शुरू होगी। इसके पीछे रघुवर दास जी का तर्क है कि स्व उपाध्याय राजनीति में आने के पहले पत्रकार ही थे। अतः इसका नाम दीनदयाल पत्रकार पेंशन योजना होगा।
मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सीएम आज रांची में संपादकों से बात कर रहे थे। बातचीत समाप्त होने पर चाय की चुस्कियों के साथ अनौपचारिक गपशप में पेंशन की बात निकली और सीएम ने अपनी सहमति दे दी। अब देखना यह है क़ि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग इसे कब अमलीजामा पहनाता है।