जन लेखक संघ ने एक दर्जन पत्रकार और लेखकों को किया सम्मानित
पटना/ जन लेखक संघ ने अपने बिहार राज्य पंचम वार्षिक सम्मेलन में पत्रकार और लेखकों को सम्मानित किया. रविवार को कालिदास रंगालय स्थित अनुसूइया सभागार में जन लेखक संघ के बिहार राज्य पंचम वार्षिक सम्मेलन समारोह में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी एवं वरिष्ठ लेखक - साहित्यकार जिया लाल आर्य ने पत्रकार मीडियामोरचा की संपादक डॉ लीना, सुबोध कुमार नंदन, अमलेंदु अस्थाना, अहमद रजा हाशमी पत्रकारों सहित एक दर्जन लेखक को सम्मानित किया. समारोह को संबोधित करते हुए श्री आर्य ने कहा है कि लेखक की जनपक्षधरता ही उसकी रचना को कालजयी बनाती है. सच्चा लेखक- साहित्यकार वहीं हैं जो स्वांतः सुखाय के बजाये जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेखन में प्राथमिकता देते हैं और सामाजिक विसंगतियों को कठोरता से प्रहार करते हैं.
इस अवसर पर जन लेखक संघ की वार्षिक पत्रिका " जन आकांक्षा " का अतिथियों ने लोकार्पण किया.
सम्मेलन में संघ के राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र नारायण पंकज, जयपुर राजस्थान के वरिष्ठ साहित्यकार हरदान हर्ष मधेपुरा के बृज किशोर यादव, भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार, चितरंजन भारती, अनिल रश्मि, डॉ लीना, श्रीकांत व्यास, आलोक चोपड़ा, हाजीपुर के सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
अध्यक्षता जन लेखक संघ बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार ने की.