वाणिज्य विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में संगोष्ठी आयोजित
मोतिहारी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती पर पंडित मदन मोहन मालवीय वाणिज्य एवं प्रबंधन विज्ञान संकाय, महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के तत्वावधान में सोमवार को महामना के राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अभय विक्रम सिंह, सहायक प्राध्यापक, गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग, स्वागत भाषण डॉ. अंजनी कुमार झा, विभागाध्यक्ष मीडिया अध्ययन विभाग और अध्यक्षता प्रो. शिरीष मिश्र, अधिष्ठाता, स्कूल ऑफ प्रबंधन ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ कमलेश कुमार , सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सपना सुगंधा, सह प्राध्यापक, प्रबंधन विभाग ने किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रबंधन और वाणिज्य विभाग के विद्यार्थी मौजूद थे।
मुख्यवक्ता डॉ. अभय विक्रम सिंह ने महामना के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महामना ने पत्रकारिता और समाज सुधारक के रूप में राष्ट्र निर्माण के काफी कार्य किया है, तथा उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही।
मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने उनके व्यक्तित्व तथा भारत निर्माण के कार्यों और उनकी पत्रकारिता जीवन से लेकर सामाजिक सुधार के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को उनसे सीख लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लीडर, अभ्युदय, हिन्दुस्थान जैसे अखबारों की पत्रकारिता से आज की मीडिया को सीख लेनी चाहिए।
स्कूल ऑफ प्रबंधन संकाय के डीन प्रो. शिरीष मिश्र ने कहा कि महामना के त्याग और बलिदान से हम सबको सीख लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि पंडित जी से प्रबंधन के छात्रों को प्रबंधन के तौर तरीकों के बारे में प्रेरणा लेनी चाहिए । उन्होंने महामना के कई अनछुए पहलुओं के जरिए छात्रों को कई प्रेरक प्रसंग बताए । कार्यक्रम में प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।