टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज के विभाग का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम है "सरस"
नई दिल्ली/ टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग दिल्ली के विद्यार्थियों को अपने हुनर से सबको अवगत कराने और एक स्टार्ट अप देने का एक बेहतरीन सुअवसर वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम "सरस – 2019" लेकर आया है.
वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम "सरस – 2019" 28 मार्च 2019 को सुबह 9 बजे से टेक्निया ऑडिटोरियम में आयोजित है. वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम "सरस – 2019" पूरी तरह से दिल्ली के सभी कॉलेज के छात्र और छात्राओं के लिए ओपन है. आयोजित विभिन्न सात सांस्कृतिक और टैलेंट हंट कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न 15 कार्यक्रमों में से एक या सभी कार्यक्रम में अपना प्रतिभाग सुनिश्चित कर अपने हुनर को दिखा सकते हैं. वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम "सरस – 2019" के माध्यम से संचार एवं अभिव्यक्ति से जुड़े सोलो डांस, फूटलूज (ग्रुप डांस), रंगोली, मोनो एक्टिंग, फ़ाईन आर्ट्स, म्यूजिक, वर्ड प्ले, फैशन परेड, और जस्ट ए मिनट (हिंदी/अंग्रेजी) जैसे कुल 15 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. टेक्निया ऑडिटोरियम में आयोजित मोनों एक्टिंग में आसिफ कमर, सोलो सिंगिंग में सिद्धार्थ, फूटलूज में रिद्धिमा सेठी, फैशन परेड में दिव्यांश कम्बोज, फेस ऑफ़ सरस में कैलाश चंद्र और सना चंद्र जजेज के रूप में उपस्थित रहेंगे.