मुंबई। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी "पत्रकारिता कोश" के 18वें अंक का प्रकाशन जून, 2018 में होगा। लगभग 700 पृष्ठों पर आधारित इस बहुपयोगी पत्रिका के प्रकाशन के लिए मुंबई सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाशित होने वाले विविध भाषाओं के समाचारपत्र - पत्रिकाओं / समाचार चैनलों, आदि के साथ –साथ उनमें कार्यरत लेखक - पत्रकारों / कवि - साहित्यकारों / स्वतंत्र पत्रकारों / प्रेस फोटोग्राफरों / कैमरामैनों / प्रेस संगठनों / फीचर एजेंसियों / पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थानों, आदि के नाम व पते संकलित किए जाने का कार्य तेज गति से चल रहा है।
पत्रकारिता कोश के संपादक आफताब आलम ने सभी लेखक/ पत्रकारों से अनुरोध किया है कि वे अपना व अपने समाचारपत्र-पत्रिकाओं, चैनलों, वेबसाइटों, आदि का संपूर्ण विवरण संपादक, पत्रकारिता कोश, भारत पब्लिकेशन, प्लॉट नं. 6-एफ-1, पहला माला, हिंदुस्थान को-ऑप. बैंक लि. के सामने, शिवाजी नगर, गोवंडी, मुंबई- 400 043 (महाराष्ट्र) के पते पर अथवा ईमेल- aaftaby2k@gmail.com पर 31 मई, 2018 तक निश्चित रुप से भेज दें ताकि उसे "पत्रकारिता कोश" के नए संस्करण में शामिल किया जा सके। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल 9224169416 / 9820120912 / 9769952135 पर संपर्क किया जा सकता है।