नयी दिल्ली/ सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बुधवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश के शामली में राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों द्वारा एक पत्रकार को बुरी तरह पीटे जाने की घटना के बारे में शीघ्र ही रिपोर्ट मंगाएंगे। श्री जावडेकर ने यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा“ मैं इस घटना के बारे में शीघ्र ही रिपोर्ट मंगाऊंगा।”
गौरतलब है कि एक निजी चैनल के पत्रकार अमित कुमार शर्मा को राजकीय रेलवे पुलिस ने बुरी तरह पीटा था और शामली के जीआरपी स्टेशन में बंद कर दिया था। वह उस समय पटरी से उतरी एक मालगाड़ी की कवरेज करने गए थे। अमित का कहना है कि वह दो अन्य पत्रकारों के साथ कवरेज करने गए थे। वहां पर मौजूद एसएचओ ने उन्हें धक्का मारा जिससे उनका कैमरा गिर गया और जब मैने इसका कारण पूछा तो एसएचओ ने गाली देना शुरू कर दिया और एक पुलिस कांसटेबल ने उनकी बूरी तरह पिटाई की ।