मीडियामोरचा ब्यूरो / पटना/ पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने ब्रजेश ठाकुर को आज मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों की सूची से हटा दिया। पीआईबी ने ब्रजेश ठाकुर के कारनामों के मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे मीडियाकर्मियों की इस सूची से हटाया।
पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार के PIB Accreditated Media Person List 2018 में 422वें नंबर पर ब्रजेश कुमार के नाम से प्रातः कमल के संवाददाता के तौर पर उसका नाम शामिल था। जबकि आज इस link पर जाकर देखा जा सकता है कि अब उसे सूची से हटा दिया गया है।
नीचे पूर्व की तस्वीर है, जब उसका नाम लिस्ट में था।