बंद किए जा सकते हैं ऐसे यूजर अकाउंट भी
भारत सरकार की अपील के बाद विश्व का सबसे विस्तृत सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक नफरत फैलाने वाले बेव पेज ब्लाक करने और इस तरह के पोस्ट हटाने को तैयार हो गया है। यहां तक कि वैसे उपभोक्ता जो हिंसा या नफरत फैलाने की बात करने वाली सामग्री अपलोड करेंगे तो उनके यूजर अकाउंट को भी वह निष्क्रिय करने को तैयार हो गया है। अगर कोई फेसबुक यूजर बारंबार ऐसी सामग्री अपलोड करने की कोशिश करता है तो उसका फेसबुक अकाउंट बंद भी किया जा सकता है।
फेसबुक ने भारत में नफरत फैलाने वाले बेव पेज और इस तरह के पोस्ट डाले जाने वाली वर्तमान स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए बताया है कि इसे रोकने के लिए फेसबुक ने कई कदम उठाये है। छेड़छाड़ की गई तस्वीरों और विडियो से अपलोड कर देश में अशंति फैलाने के मुद्दे पर सरकार द्वारा घ्यान दिलाये जाने के बाद इस तरह के अब तक कई बेवपेज की सामग्री हटाई जा चुकी है और कई पेजों को ब्लाक भी किया जा चुका है।