शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर करेंगे विरोध, रविवार को राजभवन मार्च
पटना/ तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों से मारपीट के मामले में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सुरक्षाकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है.
सचिवालय में बुधवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मी ने कुछ पत्रकारों से मारपीट की। इसके विरोध में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की गुरुवार को बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया है शुक्रवार को पूरे बिहार के मीडिया कर्मी काला बिल्ला लगाकर विरोध जाहिर करेंगे। रविबार को दिन में डेढ़ बजे पटना के पत्रकार यूनियन आफिस से राजभवन तक मार्च करेंगे। इसमें राज्यभर के पत्रकार शामिल होंगे। यह फैसला सामूहिक तौर पर लिया गया है। इसमें सुरक्षा कर्मी पर कार्रवाई की मांग की गई है।
यूनियन के महासचिव प्रेम कुमार ने पूरे बिहार के पत्रकारों को एक मंच पर आने की अपील की है। साथ ही तेजस्वी यादव से मांग की है कि वे गुंडा पत्रकारों के नाम सार्वजनिक करें।