भारत नेपाल मैत्री पत्रकार महासंघ के पदाधिकारी भी चुने गए
पटना/ राजधानी पटना के यूथ होस्टल में आयोजित बिहार प्रेस मेंस यूनियन की आम सभा की बैठक में कल यूनियन की नई कार्यसमिति का गठन किया गया । इस आम सभा में ही भारत नेपाल मैत्री पत्रकार महासंघ पर भी गहन विचार विमर्श हुआ । घंटों चली इस बैठक में मैराथन बहस के बाद इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ, New Delhi) के राष्ट्रीय महासचिव और देश के जाने माने पत्रकार श्री परमानंद पांडेय को भारत नेपाल मैत्री पत्रकार महासंघ का अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया ।
पत्रकारों की इस आम सभा में देश के वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक से अलंकृत श्री एस एन श्याम को महासंघ का प्रधान महासचिव बनाया गया। इसके साथ ही नेपाल के सरकारी अखबार गोरखापत्र के वरीय पत्रकार और श्री जन आक्रोश दैनिक के संपादक श्री धीरेन्द्र शाह को अंतराष्ट्रीय महासचिव, श्री शशिभूषण प्रसाद सिंह को अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बिहार प्रेस मेंस यूनियन के प्रदेश महासचिव सुधांशु कुमार सतीश को अंतराष्ट्रीय उपमहासचिव, श्री राजकिशोर सिंह और श्री अनमोल कुमार को अंतराष्ट्रीय सचिव साथ ही बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव श्री प्रेम कुमार को महासंघ का राष्ट्रीय महासचिव चुना गया ।