जी न्यूज को मतदाता शिक्षण पर राष्ट्रीय मीडिया, अमर उजाला को विशेष पुरस्कार
आने वाले सभी चुनावों के लिए इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के लिए अलग-अलग पुरस्कार होंगे
नई दिल्ली। जी न्यूज को विधानसभा चुनाव (जनवरी-मार्च) 2012 के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग का मतदाता शिक्षण पर राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार, जबकि अमर उजाला को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने खासतौर पर उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (जनवरी-मार्च) 2012 के दौरान मतदाताओं में जागरुकता के उत्कृष्ट अभियान के लिए जी न्यूज का चयन मतदाता शिक्षण पर राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार के लिए किया है। उपर्युक्त चुनावों में मतदाता शिक्षा और जागरुकता में सराहनीय योगदान देने के लिए हिन्दी दैनिक 'अमर उजाला' को विशेष पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने 23 जनवरी 2012 को आयोजित मीडिया सम्मेलन के दौरान इस आशय की घोषणा की थी कि मतदाता शिक्षण और जागरुकता के लिए सर्वश्रेष्ठ अभियान चलाने वाले मीडिया समूह को पुरस्कृत किया जाएगा।
नई दिल्ली में 25 जनवरी 2013 को तीसरे मतदाता दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
आयोग ने निर्णय लिया है कि आने वाले सभी चुनावों के लिए इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के लिए अलग-अलग पुरस्कारों की शुरुआत की जाएगी।