पत्रकार संगठनों के कनफेडरेशन ने जुलाई में संसद सत्र के दौरान प्रदर्शन करने का किया ऐलान
नई दिल्ली/ कनफेडरेशन ऑफ न्यूज़पेपर एंड न्यूज़ एजेंसी एंप्लाइज ऑर्गेनाइजेशन वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट की बहाली, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने मीडिया संस्थानों में पत्रकारों और गैर पत्रकार कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में जुलाई में संसद सत्र के दौरान प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. यह फैसला दिल्ली में कल आयोजित वार्षिक आमसभा में लिया गया.
सभा में देश के प्रमुख मीडिया संगठनों नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन, इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ पीटीआई इंप्लाइज यूनियन, यूएनई वर्कर्स यूनियन, ऑल इंडिया न्यूजपेपर एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ न्यूज़पेपर एम्पलाइज, और द ट्रिब्यून इंप्लाइज यूनियन चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. लेकर मीडिया कर्मियों की मांगों को लेकर देशव्यापी आंदोलन छेड़ने की घोषणा की।