पटना । बिहार के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी अब श्री न्यूज़ के साथ बतौर ब्यूरो
चीफ जुड़ गये हैं। श्री बागी पटना से अपनी सेवाएं श्री न्यूज़ को देंगे। श्री बागी ने मीडियामोरचा से बात करते हुए बताया कि उन्होंने ज्वाइन कर लिया है। इससे पहले, श्री बागी महूआ न्यूज़ के साथ बतौर इनपुट एडिटर जुड़े हुए थे। इससे पहले, उन्होंने ईटीवी बिहार-झारखंड में न्यूज़ कॉर्डिनेटर काम किया था।
पिछले 28 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय श्री बागी ने अपने पत्रकारिता कॅरियर की शुरुआत सन 1986 में नवभारत टाइम्स से की । इसके बाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, हिन्दुस्तान जैसे कई प्रमुख अख़बारों के साथ काम किया।
श्री न्यूज़ चैनल को 24 मार्च 2012 को लॉन्च किया गया था। श्री न्यूज़ चैनल के ग्रुप एमडी और चेयरमैन, मनोज द्विवेदी हैं। इस ग्रुप का राष्ट्रीय हिंदी दैनिक, अखबार ‘श्री टाइम्स’ लखनऊ से प्रकाशित हो रहा है।