पटना । वरिष्ठ पत्रकार ब्रजनंदन का आज निधन हो गया । वह लगभग 70 वर्ष के थे । श्री ब्रजनंदन की कल रात अचानक तबियत खराब हो गयी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। आज शाम हृदयगति रूक जाने से उनका निधन हो गया । उनके परिवार में पत्नी ,दो पुत्र और एक पुत्री हैं । उनका अंतिम संस्कार कल पटना के गंगा तट पर किया जायेगा ।
वरिष्ठ पत्रकार ब्रजनंदन ने 70 के दशक में समाचार एजेंसी हिन्दुस्तान समाचार से पत्रकारिता शुरू की थी । बाद में वह पटना से प्रकाशित दैनिक आर्यावर्त से जुड़े । वे इनदिनों हिन्दी दैनिक आज से जुड़े हुए थे ।
उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सहित विभिन्न राजनितिक दलों के नेताओं ने श्री ब्रजनंदन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया है ।
इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय सचिव अमर मोहन प्रसाद और बिहार के सभी पत्रकार संघों ने भी श्री ब्रजनंदन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।