भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली में रिसर्च फेलो बलराम बिन्द के सम्पादन में 'मीडिया पथ' शोध पत्रिका का अगला अंक आने वाला है । 'मीडिया पथ' के लिए शोध पत्र द्विभाषी (हिन्दी और अंग्रेजी) में आमंत्रित किया गया हैं।
शोध पत्र uni code, kurtidev-10 font MS word, में टाइप किया हुआ निम्न ईमेल पर प्रेषित किया जा सकता है। mediapath23@gmail.com प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, जनसम्पर्क, साइबर एवं सोशल मीडिया व परम्परागत माध्यम जैसे अकादमिक एवं क्षेत्र अध्ययन के विभिन्न विषयों पर शोध-पत्र प्रेषित किये जा सकते हैं।
पत्रकारिता एवं जनसंचार के अलावा अन्य विषय के लोग भी अन्तरविषयी शीर्षक के अन्तर्गत शोधपत्र भेंज सकते हैं। पत्रिका का ISSN:2454-227X हैं। पत्रिका त्रैमासिक हैं जिसका आगामी अंक अक्टूबर में आना हैं। पत्रिका के लिए 07709623388 पर संपर्क किया जा सकता हैं।
मीडिया पथ पत्रिका का उद्देश्य साफ है। मीडिया पथ सामाजिक शोध पर केंद्रित त्रैमासिक पत्रिका है। जो विभिन्न विषयों पर हो रहें नित नवीन खोज को महत्त्व देता है । साथ ही समाज- संस्कृति पर केन्द्रित लेखकों व विचारकों को बढ़ावा देना देने का कम करता है। मीडिया के माध्यम से हो रहे बदलाव को रेखांकित कर मुद्दे को समाज तक पहुँचाना खास मकसद है ।