बाड़मेर/ राजस्थान में बाड़मेर पुलिस ने जिले में अनूठी पहल करते हुए सकारात्मक खबरें देने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने की घोषणा की है। बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक श्री शरद चौधरी ने आज बताया कि सकारात्मक पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के लिये पुलिस ने यह निर्णय किया है।
बाड़मेर जिले में जो पत्रकार सकारात्मक खबरे दिसंबर 31 तक प्रकाशित करेंगे उसका पुलिस विभाग निरीक्षण करेगी, उनमें तीन बेहतरीन कवरेज करने वाले पत्रकारों को चुनकर उन्हें समारोहपूर्वक सम्मानित किया जायेगा। सम्मान के साथ ही उन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार, द्वितीय पांच हजार एक सौ और तृतीय ग्यारह सौ रुपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी अपनी मेहनत और लगन के साथ अपना कर्तव्य निभाते हैं। वे सामाजिक सरोकार भी निभाते हैं, लिहाजा मीडिया को सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए पुलिस विभाग के सकारात्मक कार्यों को जनता के बीच रखकर उन्हें जागरूक करना चाहिए और पुलिस के अच्छे कार्यों के लिए हौसला अफ़ज़ाई भी करनी चाहिए।