ब्यूरो/ डिजिटल इंडिया के इस दौर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का वेबसाइट पिछले कई दिनों से गड़बड़ चल रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से इस साईट को खोलने में समस्या आ रही है. वेबसाइट के पता (http://mib.nic.in/ ) पर जाने से “यह साईट रखरखाव में है या ओवरलोड है बाद में कोशिश करें” की सूचना आ रही है. आज सुबह जब यह एक बार खुला था तो यहाँ 28 मार्च के बाद के जारी सारे आदेश गायब थे, जो कि पिछले दिनों में देखे गये हैं, हालाँकि साईट लास्ट अपडेटेड 17 अप्रैल बता रहा था.
पिछले सप्ताहों में ही कई सरकारी विभागों की वेबसाइटें गड़बड़ हुईं थीं. 6 अप्रैल को रक्षा और गृह मंत्रालय समेत कई सरकारी विभागों की दर्जन भर से अधिक वेबसाइटें गड़बड़ियों के चलते प्रभावित हुईं थीं. जिसके लिए हैकिंग को जिम्मेदार ठहराया गया था, लेकिन राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि ऐसा तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ.
राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) इन वेबसाइटों के सर्वरों का कामकाज संभालता है.