शोध पत्रिका"समागम" का नया सितंबर अंक हिंदी पर केंद्रित है। इसमें भोपाल में होने वाले विश्व हिन्दी सम्मेलन के मद्देनजर विशेष सामग्री हैं। इस अंक का संपादन हिंदी की सुपरिचित साहित्यकार डॉ उर्मिला शिरीष ने किया है।
हिंदी के विविध पक्षों पर सारगर्भित लेखो के साथ शोध आलेख भी है। भोपाल से प्रकाशित इस पत्रिका के संपादक मनोज कुमार है।