आपत्तिजनक दृश्य हो तो बंद भी हो सकता है प्रसारण
नयी दिल्ली। सरकार टेलीविजन चैनलों से प्रसारित होने वाले सभी कार्यक्रमों की लगातार निगरानी कर रही है। यदि किसी चैनल पर अश्लील अथवा अभद्र दृश्य दिखाए जाते हैं तो शिकायत पर चैनल का प्रसारण बंद भी किया जा सकता है।
सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा में आज एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि किसी भी चैनल पर कोई आपत्तिजनक, अश्लील, अभद्र अथवा अपमानजक दृश्य प्रसारित नहीं किए जा सकते हैं। इसके लिए देश में करीब 600 चैनलों की निरंतर निगरानी की जा रही है।