उर्मिलेश/ वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स जारी हो गया. इस बार भारत 180 देशों की सूची में 161 वें स्थान पर पहुंच गया. 2022 के सूचकांक में हम 150 वें स्थान पर थे. यानी भारत 11 अंक नीचे गिरा है. भारत से हमेशा नीचे रहने वाला पाकिस्तान भी इस बार ऊपर हो गया. उसे 150 वें स्थान पर रखा गया है. म्यांमार में प्रेस फ्रीडम नाम की कोई चीज नहीं बची है, इसलिए वह सबसे नीचे है. बाकी, हमारे तमाम पडोसी भूटान, श्रीलंका, नेपाल और यहां तक कि अफगानिस्तान भी भारत से ऊपर हैं. हाय राम! विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर ये क्या से क्या हो गया!
और इधर हम हैं कि किसी विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के नाम पर एक-दूसरे को दीवाली-ईद की तरह बधाई दिये जा रहे हैं.
प्रेस फ्रीडम के मामले में भारत की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पिछले आठ-नौ सालों का प्रेस फ्रीडम वर्ल्ड इंडेक्स देखिये. भारत का स्थान लगातार गिर रहा है. पर प्रेस और शासन को ज्यादा फिक्र नहीं! दोनों बधाई का आदान-प्रदान कर रहे हैं.