इंफाल/ मणिपुर में शनिवार को दैनिक पोकनाफाम के स्थानीय कार्यायल पर एक हथगोला फेंका गया।
पुलिस ने यहां बताया कि हथगोले में विस्फोट नहीं हुआ और उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण पता चला है कि एक संदिग्ध महिला द्वारा हथगोला फेंका गया था जो कि एक दो पहिया वाहन पर आयी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।