समस्तीपुर/ बिहार में समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक पत्रकार और उसकी पुत्री को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के गोही गांव निवासी एवं एक निजी चैनल के पत्रकार श्रवण कुमार अपनी पुत्री के साथ गुरुवार की देर रात गांव में आयोजित एक कार्यक्रम से वापस अपने घर पैदल लौट रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने दोनों को गोली मारकर घायल कर दिया।
घायलों को समस्तीपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पत्रकार के बयान पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।