ट्रू मीडिया के संपादक को साहित्य, कला, संस्कृति एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान
दिल्ली/ " युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच" छठा अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह का अयोजन चांदनी चौक में स्थित दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में कल किया गया। इस मौके पर ट्रू मीडिया के संपादक एवं संस्थापक श्री ओमप्रकाश प्रजापति को हिंदी साहित्य की प्रशंसनीय सेवा के लिए तथा साहित्य, कला, संस्कृति एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए देश की प्रतिष्ठित संस्था युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ने “त्रिवेणी राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान” से सम्मानित किया, इस मौके पर सभागार में देश-विदेश से आए शत्रु साहित्यकार सत्यप्रेमी साक्षी बने |
”इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” एवं ”ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” से सम्मानित, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका “ट्रू मीडिया” एक जाना माना नाम है, ट्रू मीडिया पत्रिका एवं ट्रू मीडिया यू टूब चैनल धीरे-धीरे तीव्र गति पकड़ रहा है, ट्रू मीडिया पत्रिका के नियमित सत्तर सत्तर अंक देश-विदेश के साहित्य, कला, संस्कृति के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान देने वाले व्यक्ति विशेष के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केंद्रित विशेषांक प्रकाशित कर चूका है, ट्रू मीडिया द्वारा प्रकाशित विशेषांक मात्र विशेषांक ही नहीं बल्कि शोधार्थीओ के लिए एक अमूल्य धरोहर साबित हो रही है, नियमित रूप से व्यक्ति विशेष के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केंद्रित विशेषांक प्रकाशित करने वाली देश की अग्रणी पत्रिका बन चुकी है ट्रू मीडिया पत्रिका, अब तक ट्रू मीडिया द्वारा प्रकाशित साहित्यकार है – प्रसिद्ध गीतकार डॉक्टर कुंवर बेचैन, गीत ऋषि गोपाल दास नीरज, डॉक्टर रमा हंसराज कॉलेज दिल्ली, डॉ. बी.एल. गौड़, ग़ज़लगो मंगल नसीम साहब, पंडित सुरेश नीरव, डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक, भगवती प्रसाद देवपुरा, श्री रामकिशोर उपाध्याय, डॉक्टर प्रवीण शुक्ल, प्रोफेसर सरन घई कनाडा, लंदन से तेजेंद्र शर्मा, अमेरिका से डॉक्टर अनिता कपूर, डॉक्टर अशोक मैत्रेय, डॉक्टर सुरेश अवस्थी, जयप्रकाश मानस, प्रोफ़ेसर विश्वम्भर शुक्ल, राजकुमार जैन राजन, श्री उदय प्रताप सिंह, डॉ.सुमन भाई मानस भूषण,डॉक्टर पुष्पा जोशी, उर्मिला सत्यभूषण, डॉ.हरीसुमन बिष्ट, कृष्ण गोपाल विद्यार्थी, डॉक्टर अतिरज सिंह, श्री श्यामल भट्टाचार्य ( बंगाल ), आचार्य संजीव वर्मा ‘सलील’, श्री हेम पंत, श्री विजय प्रशांत, डॉक्टर दमयंती शर्मा ‘ दीपा’ जैसे अन्य गणमान्य साहित्यकारों पर विशेषांक प्रकाशित कर चुकी है |