पटना। बिहार के कला एवं संस्कृति मंत्री श्री राम लषण ‘रमण’ कुमारी स्मृति और राहुल वर्मा ‘अश्क’ रचित गजल संग्रह ‘एहसास’ का लोकार्पण 24 अगस्त को पटना के बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, कदम कुआं, पटना के सभागार में शाम 4 बजे करेंगे।
आयोजन बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में किया जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री राजेन्द्र प्रसाद व अध्यक्षता बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा. अनिल सुलभ करेंगे।