छतरपुर/ भारत देश को आजादी दिलाने वाले प्रत्येक स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के परिवार के उत्तराधिकारियों, सदस्यों को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार को विशिष्ट नागरिक का दर्जा देकर उनका स्वाधीनता दिवस पर सम्मान करना चाहिए । साथ ही जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देश में जीवित बचे है उनके स्वास्थ्य व उपचार की सरकार को विशेष सुविधाओं के साथ ध्यान देना चाहिए। बुन्देलखण्ड के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रताप सिंह उर्फ नन्हे राजा ने गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन व्दारा 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आन्दोलन की वर्षगांठ पर शहीदों की स्मृति में नौगाव स्थित बंगला नं0 60 पिपरी वार्ड नं0 1 में आयोजित वृक्षारोपण करने के बाद सम्मान समारोह में कहीं। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन सामाजिक एवं भारतीय संस्कृति को बचाने का कार्य कर रहा है, इस संगठन का भारत सरकार के व्दारा सम्मानित होना चाहिए । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह भंवरराजा ने कहा कि देश को आजाद कराने वालें शहीदों के याद में गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने जो सामाजिक कदम उठाया है उसकी सराहना होना चाहिए तथा इस संगठन से जुड़े सभी पत्रकार बधाई के पास है।
उन्होने छतरपुर जिला के पत्रकारों की लेखनी की भी सराहना की है । नौगाव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा -धीरेन्द्र षिवहरें ने कहा कि आज हम जो आजाद है उसमें लाखों भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरगति के बाद प्राप्त हुई है, 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ों आन्दोलन की जो शुरुआत हमारों पूर्वजों ने की थीं उसी कारण 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हो सका। आज गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन ने जो वर्षगांठ मनाकर शहीदों को याद किया उससे हमें इतिहास को जानने समझने की प्रेरणा मिलती है । इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम (राजस्व) श्री एस. एल. प्रजापति तथा महाराजपुर विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह भंवरराजा ने क्षेत्र के बरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रताप सिंह (नन्हे राजा) का पुष्प मालाओं के साथ साथ शालश्रीफल से सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शिक्षाविद श्री रमाषंकर मिश्र, नौगाव, डा0 जे0एस0 परमार (कनाडा) ने इस राष्ट्रीय पर्व की भूरि भूरि सराहना की। इस अवसर पर महाराजपुर विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह भंवरराजा का 86 वा जन्म दिवस भी केक काट कर, सम्मान कर मनाया गया । पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रताप सिंह के परिवार के लोगों ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया ।
इस आयोजन में नगर नौगाॅव के अनेक पार्षद, अधिकारी, राजनैतिक नेता, पत्रकार श्री के0के0 रिछारिया, श्री नन्हेराजा बुन्देला, राजेष षिवहरे, खेमचन्द्र आनंदा पेन्टर, कमलेष जाटव, संदीप सत्या, मानूराजा, निजामबाबा, अषोक जैन, सहित हरपालपुर के अनेक गणमान्यनागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजक नौगाॅव के बरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार संतोष गंगेले ने उपस्थित जन का स्वागत व आभार व्यक्त किया ।