हिंदी वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
मुंबई / प्रख्यात लेखक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा, कारपोरेट कार्यालय , मुंबई के उप-महाप्रबंधक डॉ. जवाहर कर्नावट को विश्व हिंदी सचिवालय, मारीशस द्वारा वैश्विक स्तर पर ऑडियो वीडियो के माध्यम से आयोजित हिंदी वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता में डॉ. कर्नावट ने भारतीय संवर्ग में 'हिंदी कल आज और कल' विषय पर अपनी प्रविष्टि सचिवालय को प्रेषित की थी। इन पुरस्कारों की घोषणा सचिवालय द्वारा मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुइस में आयोजित विश्व हिंदी दिवस समारोह में की गई. उल्लेखनीय है की डॉ. कर्नावट विश्व के अनेक देशों में यात्रा कर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं और उनकी काफी सराहना हुई है. डॉ. कर्नावट की इस उपलब्धि पर शहर के लेखक व साहित्यकारों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है.