टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम "सरस” का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा
नई दिल्ली/ टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम "सरस – 2019" बड़ी धूमधाम संपन्न हुआ. एनसीआर सहित दिल्ली के प्रमुख विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. "सरस – 2019" के मुख्य आकर्षण सोलो डांस, फूटलूज (ग्रुप डांस), रंगोली,मोनो एक्टिंग, फ़ाईन आर्ट्स, म्यूजिक, वर्ड प्ले, फेस ऑफ़ सरस, फैशन परेड, और जस्ट ए मिनट (हिंदी/अंग्रेजी) जैसे कुल 15 कार्यक्रम आदि रहे. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि डॉ. राम कैलाश गुप्ता, अध्यक्ष, टेक्निया समूह, डॉ. अजय कुमार, निदेशक, टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांसड स्टडीज, डॉ. ए के श्रीवास्तव, मुख्य कार्यकारी (शैक्षणिक एवं विकास) और मिस निवेदिता शर्मा, संयोजिका "सरस – 2019" के द्वारा सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया.
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए डॉ राम कैलाश गुप्ता, अध्यक्ष, टेक्निया समूह ने अपने अभिभाषण में छात्रों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना देते हुए उन्हें प्रेरित किया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को आह्वान किया कि वे देश व समाज के हित में रचनात्मक कार्य करें।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि टेक्निया दिल्ली के विद्यार्थियों के अन्दर छिपी कला को मंच प्रदान करने का एक सुन्दर अवसर प्रदान करता है. डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, सीईओ (शैक्षणिक एवं विकास) ने "सरस – 2019" के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस अवसर का लाभ आप सभी की उपस्थिति इस कार्यक्रम की महत्त्व को परिभाषित कर रही है. जैसा कि इस मंच ने अनेक छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय फलक पर ले जाने का अवसर प्रदान किया है. कार्यक्रम के अंत में "सरस – 2019" की संयोजिका मिस निवेदिता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया. इस अवसर पर टेक्निया ऑडिटोरियम प्रतिभागियों और विद्यार्थियों से पूरी तरह से भरा हुआ था. कार्यक्रम का संचालन हनी शाह, फैकल्टी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने किया. इस मौके पर इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के डॉ. अजय प्रताप सिंह, हेड, (आईक्यूएसी), डॉ. संदीप सिंह, डॉ. नमिता मिश्रा, डॉ. शम्भू शरण गुप्त, डॉ. रोहताश कुमार, डॉ. विशाल खत्री, डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विपुल प्रताप और डॉ. बन्दना राघव व बालकृष्ण मिश्रा अन्य शिक्षकगण और स्टाफ मौजूद रहे. कार्यक्रम में जजेज के रूप में आसिफ कमर, सिद्धार्थ, रिद्धिमा सेठी, दिव्यांश कम्बोज, कैलाश चंद्र और सना चंद्र मौजूद रहे.