छतरपुर। जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नवोदित पत्रकारों की कार्यशाला आयोजित कर इसे हर माह नियमित रूप से आयोजित किए जाने का सामूहिक निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ पत्रकार श्याम अग्रवाल के प्रस्ताव पर गांधी स्मारक भवन में हुई बैठक में उक्त आशय का निर्णय लिया गया। श्री अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही आयोजित की जाने वाली कार्यशाला की कार्य योजना बनाने के लिए बैठक बुलायी जाएगी और तय किए जाने वाले निर्णय की प्रथक से सूचना जारी की जाएगी।