लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पत्रकारों की जायज समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पत्रकारों के हक की लडाई लडने में सबसे आगे रहती है । उनकी पार्टी की सरकार पत्रकारों की जायज समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल करेगी।
समिति के अध्यक्ष प्रांशु मिश्रा के नेतृत्व मे श्री यादव से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों की कई समस्यायें उठायी। प्रतिनिधिमंडल में समिति के उपाध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास्तव ,संजय शर्मा,संयुक्त सचिव अजय श्रीवास्तव, सदस्य रुचि कुमार , अनूप श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष अशोक मिश्रा समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।