सुपौल में विरोध प्रदर्शन, आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
सुपौल(बिहार)/ बिहार के रोहतास में ई टीवी पत्रकार पर हमला के विरोध में ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के बैनर तले सुपौल स्थित गांधी मैदान में पत्रकारों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी भी की। वहीं, आए दिन पत्रकारों के साथ हो रही घटना के विरोध में गोलबंद AIRA परिवार ने सरकार को आंदोलन की भी चेतावनी दी है। आईरा के प्रदेश महासचिव प्रवीण गोविंद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में पत्रकारों पर हमला और जुर्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, रोहतास में पत्रकार पर हमला करने वाले अपराधियों की अगर पुलिस शीघ्र गिरफ्तारी नहीं करती है तो आईरा के नेतृत्व में संपूर्ण बिहार में निर्णायक लड़ाई लड़ने का शंखनाद किया जायेगा।
कल शाम ही ई टीवी चैनल के पत्रकार सरफराज पर जानलेवा हमला करगहर के सिमरी मोड के पास हुआ था. उसे गंभीर हालत मे करगहर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती किया गया था.