अजमेर/ राजस्थान में अजमेर के गजलकार, पत्रकार और हाल ही में सोशल मीडिया पर निरंतर ब्लॉग्स लिखने वाले सुरेंद्र चतुर्वेदी के खिलाफ कल अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में आज अजमेर के पत्रकारों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के एक शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक कुंवद राष्ट्रदीप सिंह को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि कुछ ताकतवर राजनेताओं, भू माफियाओं ने संगठित होकर सुरेंद्र चतुर्वेदी के खिलाफ क्रिश्चियनगंज थाने में कपिल सारस्वत के जरिए जो झूठा मुकदमा दर्ज कराया है वह चतुर्वेदी के खिलाफ एक साजिश है। साजिशकर्ताओं ने मिलीभगत करके झूठा मुकदमा दर्ज कराया है जो राजनीति से प्रेरित है। ज्ञापन में शिष्टमंडल ने मांग की कि क्रिश्चियनगंज थाने के प्रभारी दिनेश कुमावत के बजाए अन्य जांच अधिकारी को जांच सौंप कर उच्च अधिकारी से जांच करवाई जाये जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सके।
ज्ञापन देने वालों में शहर के प्रबुद्ध लोगों सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।