मोतिहारी / बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि में लापता पत्रकार मनीष का शव कल बरामद हुआ। जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र स्थित भथुआहा गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र पत्रकार मनीष चार दिनों से लापता था। शव हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार गद्दी टोला स्थित एक तालाब से पुलिस ने बरामद किया है। इसी के मद्देनजर दो अन्य पत्रकारों को आज गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मोतिहारी के एसपी ने जांच के लिए एसआईटी गठित केआर दी है।
पुलिस आशंका जता रही है कि हत्यारे मनीष की हत्या कर तालाब में फेंक दिया होगा। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने पहले तालाब के समीप पड़े जुते को देख कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और गोताखोर की सहायता से तालाब से शव को बाहर निकाला। पत्रकार मनीष बीते शनिवार की रात से लापता थे। सूत्रों के अनुसार, मनीष अपने दो अन्य साथियो के साथ मठलोहियार में रात के 8:42 तक देखे गए थे। वहीं मनीष के पिता के आवेदन पर उनके दो साथियों को दो दिन से हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी।