Menu

 मीडियामोरचा

____________________________________पत्रकारिता के जनसरोकार

Print Friendly and PDF

पत्रकारों के हक और अधिकार की लड़ाई अपवा लड़ेगा निर्णायक स्तर तक: राष्ट्रीय अध्यक्ष

प्रतापगढ़। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत (पंजीकृत) की एक बैठक प्रतापगढ़ जिले के मुख्यालय स्थित शारदा संगीत महाविद्यालय बाबागंज में आयोजित हुई जिसमें जिले के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों की मौजूदगी रही। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि हुई और संगठन आस्था रखते हुए तमाम पत्रकारों ने अपवा की सदस्यता ली। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत ने दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत ने कहा की अपवा सभी पत्रकारों के मान सम्मान और अधिकार की लड़ाई व्यापक स्तर पर लड़ रहा है।

पत्रकारों के हक के लिए शासन प्रशासन को ज्ञापन देने के साथ ही साथ अब तक तमाम बैठक, गोष्ठी, कार्यक्रम आयोजित कर चुका हैं। जिले से लेकर के प्रदेश तक, राज्यपाल एवं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्रकारों के हक की आवाज संगठन उठाता रहा है। पत्रकार सुरक्षा, पत्रकार बीमा, पत्रकार आयोग, पत्रकार अधिनियम, पत्रकार पेंशन और कवरेज करने गए पत्रकार के आकस्मिक मृत्यु होने पर आर्थिक मदद, दुर्घटना होने की स्थिति में उपचार अनुग्रह राशि प्रदान किए जाने के साथ ही पत्रकार के परिजनों को सरकारी नौकरियों में 5% का आरक्षण प्रदान किए जाने की सरकार से मांग किया जाता रहा है। आगे श्री गहलोत ने कहा कि पत्रकार सदैव अपना जान जोखिम में डालकर करके लोगों की आवाज बनने का काम सदियों से करता आ रहा है। आगे उन्होंने कहा कि सुबह से निकलने वाला पत्रकार शाम को घर तो किसी तरह पहुंच जाता है पर घर के अन्य जरूरत की भरपाई करने में वह असमर्थ रहता है ऐसी स्थिति में सरकार से मांग करते हुए कहा है कि नियमित पत्रकारों को हर महीने मानदेय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को लेकर आवाज बुलंद करता रहा है। क्योंकि पत्रकार एक ऐसा सजग प्रहरी होता है जो दिन तो छोड़ दीजिए रात को भी आम जनमानस के अमनचैन के लिए चौकन्ना बना रहता है और समाज में छुपी हुई बुराइयां, अराजकता फैलाने वाले लोगों को बेनकाब करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। पत्रकारों की आवाज बुलंद करते करते आज यह अपवा संगठन हर पत्रकारों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। आज या संगठन उत्तर प्रदेश से लेकर के बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात आदि प्रदेशों तक व्यापक स्तर तक संघर्षरत है। आने वाले दिनों में या संगठन एक साथ एक आवाज बन कर कर के सरकार द्वारा पत्रकारों के हक और अधिकार के लिए धारण किए मौन व्रत की चुप्पी को खुलवाने के लिए आंदोलन रत होगा। और यह आंदोलन तभी जाकर के समाप्त होगा जब पत्रकारों के समस्त मांगो को सरकार मानने को मजबूर होगी। प्रदेश महामंत्री ओपी गुप्ता ने बैठक में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पत्रकार अपने-अपने का जिम्मेदारी का निर्वहन लगन, मेहनत और ईमानदारी से सुनिश्चित करें, आप लोगों का या प्रयास एक न एक दिन जरूर रंग लाएगा और पत्रकारों को उनकी मूलभूत जरूरतों से नवाजा जाएगा। जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि जिले में संगठन व्यापक स्तर पर मजबूत है इसे और मजबूत करने के लिए हम सब प्रयासरत हैं। और कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं पदाधिकारी एवं सदस्यों का जिला अध्यक्ष ने आभार ज्ञापित किया। मीडिया प्रभारी बीके सिंह ने कहा सभी पत्रकार बंधुओं को इस मिशन को जन जन तक पहुंचने के लिए संगठन के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन अक्षरशः कराना हम सबका दायित्व है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी बीके सिंह, मोहम्मद हई खान, मोहम्मद सईद, शैलेंद्र द्विवेदी, विजय बहादुर सिंह सोलंकी, रामलाल सरोज, अरविंद कुमार यादव, शिव शंकर, जगन्नाथ बरनवाल, नवीन श्रीवास्तव, मो0 खुशालुद्दीन, संतोष श्रीवास्तव आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Go Back

Comment

नवीनतम ---

View older posts »

पत्रिकाएँ--

175;250;e3113b18b05a1fcb91e81e1ded090b93f24b6abe175;250;cb150097774dfc51c84ab58ee179d7f15df4c524175;250;a6c926dbf8b18aa0e044d0470600e721879f830e175;250;13a1eb9e9492d0c85ecaa22a533a017b03a811f7175;250;2d0bd5e702ba5fbd6cf93c3bb31af4496b739c98175;250;5524ae0861b21601695565e291fc9a46a5aa01a6175;250;3f5d4c2c26b49398cdc34f19140db988cef92c8b175;250;53d28ccf11a5f2258dec2770c24682261b39a58a175;250;d01a50798db92480eb660ab52fc97aeff55267d1175;250;e3ef6eb4ddc24e5736d235ecbd68e454b88d5835175;250;cff38901a92ab320d4e4d127646582daa6fece06175;250;25130fee77cc6a7d68ab2492a99ed430fdff47b0175;250;7e84be03d3977911d181e8b790a80e12e21ad58a175;250;c1ebe705c563d9355a96600af90f2e1cfdf6376b175;250;911552ca3470227404da93505e63ae3c95dd56dc175;250;752583747c426bd51be54809f98c69c3528f1038175;250;ed9c8dbad8ad7c9fe8d008636b633855ff50ea2c175;250;969799be449e2055f65c603896fb29f738656784175;250;1447481c47e48a70f350800c31fe70afa2064f36175;250;8f97282f7496d06983b1c3d7797207a8ccdd8b32175;250;3c7d93bd3e7e8cda784687a58432fadb638ea913175;250;0e451815591ddc160d4393274b2230309d15a30d175;250;ff955d24bb4dbc41f6dd219dff216082120fe5f0175;250;028e71a59fee3b0ded62867ae56ab899c41bd974

पुरालेख--

सम्पादक

डॉ. लीना