कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग
पटना/ हम शिक्षक वो हैं जो खुद से आगे अपने विद्यार्थियों को देखना चाहते हैं। जब विभाग से पढ़ कर, निकलकर यहां के विद्यार्थी ऊंची जगहों पर जाते हैं तो हम शिक्षकों का सर गर्व से और ऊंचा उठ जाता है। कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आज शिक्षक दिवस के आयोजन के अवसर पर समन्वयक डॉक्टर तारीफ फातमी ने विद्यार्थियों को शुभकमनाएं देते हुए ये बातें कही।
वहीं विभाग की शिक्षिका डॉ. लीना ने कहा कि सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही शिक्षकों का कार्य नहीं है बल्कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम भविष्य के नए पत्रकारों को गढ़ते हुए उन्हें जागरूक एवं एक अच्छा नागरिक भी बनाएं ।
इस अवसर पर शिक्षक इमरान सगीर ने कहां कि गुरु व शिष्य की परंपरा के साथ चलते हुए भी हम सभी यहां मित्रवत शिक्षा ग्रहण करते और देते हैं। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान किया। शिक्षक दिवस से संबंधित वार्ता में दीपू, अंकित, प्रीति, अस्मिता, बन्दना, आदि शामिल रहीं। मंच का संचालन सागर कुमार ने और धन्यवाद प्रत्यूष पीयूष ने किया।