कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया विमोचन
पटना/ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस पटना के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र 'समानांतर' का विमोचन किया। उन्होंने पत्रकारिता विभाग के छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों के संकलन और लेखों के सम्पादन से उनकी कार्य दक्षता और परिपक्वता का पता चलता है।
समानांतर के मुख्य सम्पादक प्रधानाचार्य प्रो. तपन कुमार शान्डिल्य ने कहा कि समाचार पत्र में महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का पूर्ण विवरण तथा कोरोना से संबंधित लेखों को प्रकाशित किया गया है। समानांतर के सम्पादक और विभाग के समन्वयक डॉ तारिक़ फातमी ने बताया कि समाचार पत्र का प्रकाशन छात्रों के पाठ्यक्रम का हिस्सा है और इस में प्रकाशित सभी समाचारों का संकलन छात्र - छात्राओं द्वारा ही किया जाता है। इस अवसर पर कालेज के बरसर प्रो. मनोज कुमार, आई. क्यू. ए. सी. के समन्वयक प्रो. संतोष कुमार, पीपीयू के कुलसचिव डॉ. जितेंद्र कुमार, कुलानुशासक प्रो. मनोज कुमार, डीएसडब्लू प्रो. ए. के. नाग, परीक्षा नियंत्रक प्रो. प्रवीण कुमार, प्रो.संजय पांडे उपस्थित थे।