मनाया गया गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब का स्थापना दिवस
छतरपुर। गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब के स्थापना दिवस के उपलक्क्ष में प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले एवं समस्त पदाधिकारियों की सहमति से पुष्पेन्द्र दीक्षित को जिला अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर जिले अनेक पत्रकार गण उपस्थित रहे। साथ ही छतरपुर स्थित समय जगत कार्यालय में गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब का स्थाना दिवस बड़े ही भब्य तरीके से मनाया गया। भोपाल से प्रकाशित दैनिक समय जगत के जिला ब्यूरो पुष्पेन्द्र दीक्षित को गणेश शंकर विधार्थी पे्रस क्लब का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेल, पूर्व नगरपालिका सीएमओ डी.डी. तिवारी, कोषाध्यक्ष कौशल रिछारिया, नौगांव नगर अध्यक्ष नंने राजा बुंदेला, राजकुमार पटैरिया, जयप्रकाश, मनोज चौरसिया, मुकेश चौरसिया, मोनू नागर, अनूप तिवारी सहित सभी इष्ट मित्रो ने बधाई दी।
स्थापना दिवस पर किया गया सम्मान
गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने स्थापना दिवस पर छतरपुर नगरपालिका में सफाई कामगारो /नौगॉव के सफाई कामगार कर्मचारियों, स्वच्छता प्रभारी सहित सुबह से समाचार पत्र वितरण करने वालो जैसे मजदूरों को सुबह सुबह गुलाव के फूल भेट कर उन्हे माला पहना कर उनका स्वागत सम्मान कर होसला बुलन्द किया । प्रदेश के अंदर संगठन सामाजिक कार्यो में विष्वास रखता है, -प्रदेश के पत्रकारों के हितों की रक्षा करने का संकल्प । -स्वच्छ छवि वाले जनप्रतिनिधिओं एवं अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान। प्रदेष के योग्य, लग्नशील, कर्मठ, ईमानदार, संघर्षशील पत्रकारों का सम्मान ।-प्रदेश के गरीव, दलित, बिकलांग, अनाथों की मदद का कार्य । -भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों की रक्षा के संकल्प के साथ प्रदेश में सक्रिय योगदान। -भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेगा।