नौगाव (छतरपुर)। नगर नौगाव के वार्ड 2 तहसील कार्यालय के पास रहने वाली बिन माँ की लड़की कु. आयूषि सैनी का तीसरा जन्म दिवस गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय कार्यालय में मनाया गया। इसमें नौगाव अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री सूरज देव मिश्रा ने बालिका को नगद राशि देकर उसको आशीर्वाद दिया, साथ ही जिला पंचायत सदस्य श्री प्रीतम सिंह यादव ने कु आयुषि को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पूरन लाल करोसिया, श्री गुलाम मोहम्मद, श्री प्रतीक सक्सेना, श्री नरेन्द्र तिवारी, श्री विजय राजपूत, श्री लक्ष्मन पाल, श्री राजेन्द्र गंगेले, श्री सुनील दत्त मिश्रा, श्री श्री प्रमोद सोनी, श्री अरविन्द्र सोनी, श्री राघवेन्द्र मिश्रा, श्री भागीरथ अहिरवार, श्री राजकुमार पाठक, पत्रकार श्री कौषल किषोर रिछारिया, श्री राजेष शिवहरे, श्री नन्हे राजा, श्री कमलेष जाटव, श्री पुष्पेन्द्र पाल, सहित लगभग 40 लोगों ने बालिका को जन्म दिवस पर आशीर्वाद व बधाई दी ।
गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले दो वर्ष से इसके जन्मदिन मना रहे हैं। गरीब परिवार की कु आयुषि सैनी की मां उसे परिवारिक समस्याओं के साथ छोड़कर अन्य कहीं चली गई, जिसका पालन पोषण गरीबी के बीच उसकी दादी करती है। उसका पिता बैंगलोर में मजदूरी करता है। कु. आयुषि को प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने गर्म वस्त्र, साहित्य पुस्तक, फूल माला पहनाकर तथा केक कटवा कर जन्म दिवस मनवाया। प्रेस क्लब की इस पहल का नगर व आस पास के लोगों ने सराहना की ।