प्रो.संजय द्विवेदी होंगे 24 दिसंबर को सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि
इंदौर।वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डा. एस. एन. तिवारी स्मृति सम्मान इस वर्ष पांच रचनाकारों को दिया जाएगा। रविवार 24 दिसंबर को इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में दोपहर 2 बजे आयोजित समारोह में इन रचनाकारों को सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश के निदेशक डाॅ. विकास दवे करेंगे। विशेष अतिथि इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी रहेंगे। समारोह में विचार प्रवाह साहित्य मंच, इंदौर का सहयोग रहेगा।
वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. पद्मा सिंह और श्री प्रभु त्रिवेदी को विशिष्ट साहित्यिक योगदान सम्मान, डाॅ. गरिमा संजय दुबे को विधा आधारित सम्मान के लिए चुना गया है। वहीं श्रीमती माधुरी व्यास का चयन कृति आधारित सम्मान और श्री हर्षवर्धन प्रकाश का चयन प्रतिभावान युवा रचनाकार सम्मान के लिए किया गया है।
आयोजन समिति की संरक्षक श्रीमती सुषमा दुबे और संयोजक मुकेश तिवारी ने बताया कि वर्ष 2018 से डाॅ.तिवारी स्मृति सम्मान प्रदान किया जा रहा है। सम्मान का यह छठा वर्ष है।