जयपुर / भारतीय प्रेस परिषद की जांच समिति की दो दिवसीय बैठक न्यायमूर्ति चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार से जयपुर में आयोजित होगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बैठक में पश्चिमी क्षेत्रों के प्रेस पर कुठाराघात एवं पत्रकारिता के मानकों के उल्लंघन से संबंधित 53 मामलों की सुनवाई की जायेगी। इनमें से 31 मामले राजस्थान में विधानसभा चुनाव-2018 के दौरान पैड न्यूज प्रकाशन और चार मामले हरियाणा में लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान पैड न्यूज प्रकाशन से संबंधित है।