फारवर्ड प्रेस के सर्कुलेशन विभाग में दो नयी नियुक्ति की गयी है. ताकीर अहमद अंसारी को बिहार, झारखण्ड सर्कुलेशन विभाग का हेड बनाया गया है वहीँ तरुण कुमार को पटना सर्कुलेशन का इंचार्ज बनाया गया है. ताकीर अहमद अंसारी इससे पहले नई दुनिया में बिहार सर्कुलेशन के हेड थे. इसके अलावा वे खेतान इंडिया लि, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स लि, जे आर एम् मार्केटिंग, दिल्ली प्रेस ग्रुप में जिम्मेवार पदों पर काम कर चुके हैं.
तरुण कुमार इससे पहले प्रभात खबर ,रास्ट्रीय सहारा एवं नई दुनिया के पटना संकरण में सर्कुलेशन विभाग में काम कर चुके हैं. पत्रिका के प्रबंध संपादक प्रमोद रंजन ने बताया कि अगले महीने हम हरियाणा के हिसार में फारवर्ड प्रेस का ब्यूररो शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। फारवर्ड प्रेस के हिसार ब्यूरो के लिए लिए 'वरिष्ठ् संवाददाता', कनिष्ठ संवाददाता, 'एडवर्टिजमेंट एक्सयक्यूकटिव' व 'सकुर्लेशन हेड (हरियाणा) आदि पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं। हिसार ब्यूरो के लिए आवेदन/ रिज्यूमे इस पते पर भेजा जा सकता है - managing.editor@forwardmagazine.in