कैमरे की दुनिया को समझने का तीन दिवसीय आयोजन
पटना/ तिवारी ट्रेडर्स एवं बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले फोटो वीडियो एक्सपो का आयोजन गाँधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में किया गया। इस तीन दिवसीय एक्सपो का शुभारंभ तिवारी ट्रेडर्स के निदेशक राकेश तिवारी एवं बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
14 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर, 2022 तक चलने वाले इस एक्सपो में देश की जानी - मानी फोटो वीडियो ट्रेड की 70 से अधिक कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया । साथ ही इस एक्सपो में देशभर के फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स भी शामिल हुए। ज्ञान भवन में लगे इस अनोखे एक्सपो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। तिवारी ट्रेडर्स के निदेशक राकेश तिवारी ने बताया कि फोटो वीडियो एक्सपो का आयोजन पटना में चौथी बार हो रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस एक्सपो में सोनी, इप्सन, निकॉन, फुजी फिल्म, पैनासोनिक, कोनिका, मिनोल्टा जैसी बड़ी कंपनियां शामिल होकर अपने प्रोडक्ट को डिस्प्ले करेगी। यह एक्सपो सुबह 10 बजे से 6 बजे शाम तक सभी के लिए खुला है।