संगठित हुए स्थानीय दैनिक अखबारों के संपादक
सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में जिला मुख्यालय से प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्रों के संपादकों के द्वारा एडिटर्स कौंसिल का गठन किया गया है। बैठक में जिला मुख्यालय सिवनी से प्रकाशति होने वाले दैनिक समाचार पत्रों के नौ संपादकों ने हिस्सा लिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पत्रकारिता के स्तर को सत्तर, अस्सी के दशक के स्तर पर लाने के लिए प्रयास किए जाएं ताकि आने वाली पीढ़ी को पत्रकारिता के स्थापित मानदण्डों की जानकारी मिल सके। इसके साथ ही जिले में पत्रकारिता के स्तर को गिरने से बचाया जा सके।
सिवनी से प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्रों के संपादकों की बैठक स्थानीय अग्रोहा लॉन में गत दिवस आयोजित की गई जिसमें सभी संपादकों के द्वारा एडिटर्स कौंसिल सिवनी नामक संस्था का गठन किया गया। संस्था में सर्वसम्मति से अशोक आहूजा संपादक दैनिक सुदूर संदेश, श्री लिमटी खरे संपादक दैनिक हिंद गजट, को संरक्षक बनाया गया। संस्था के सयोंजक की जिम्मेदारी श्री शमीम खान संपादक दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस को सौपी गई।
इसके अलावा अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री पृथ्वीराज जगने संपादक दैनिक पृथ्वी टाइम्स, कार्यकारी अध्यक्ष श्री विवेक डेहरिया संपादक दैनिक गोंडवाना समय, उपाध्यक्ष श्री हसीब कुरैशी संपादक दैनिक यश एक्सप्रेस, सचिव श्री हिमांशु कौशल संपादक दैनिक संवादकुंज, कोषाध्यक्ष श्री अजय ठाकरे संपादक दैनिक सिवनी न्यूज़, प्रवक्ता श्री संजय बघेल संपादक दैनिक राष्ट्रबाण एवं सहसचिव श्री सुधीर बघेल संपादक दैनिक बढ़ता क्राइम को बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की संस्था एकजुटता के साथ पत्रकारों के हितों के लिए काम करेगी।