गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब करेगा राम भुवन सिंह कुशवाह और पवन देवलिया का सम्मान
भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवी, मध्य प्रदेश के पत्रकारों के प्रेरणा स्रोत श्री राम भुवन सिंह कुशवाह और श्री पवन देवलिया जी को गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय समिति ने संस्था के स्थापना दिवस पर उन्हें वर्ष 2013 का गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने बताया कि यह पुरस्कार भोपाल में आयोजित एक सम्मान समारोह में दिया जायेगा।
श्री पवन देवलिया जी समाज सेवी के साथ -साथ मध्य प्रदेश कि एम पी मिरर समाचार सेवा, मासिक पत्रिका, बेब पोर्टल भोपाल से संचालित करते है। ये सागर जिला के रहने बाले है। वर्तमान में सी / 65 नेहरू नगर भोपाल में निवासरत है।