16 नवंबर को होगा राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन
जयनगर(मधुबनी)/ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के स्थापना दिवस पर मधुबनी जिला इकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन के 22 वर्ष पूर्ण होने और 23वें वर्ष में प्रवेश हुआ है। इसी के मद्देनजर 15 जुलाई को नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे जयनगर के महिला कॉलेज में साहित्यिक-पत्रकारीय गोष्टी कर संगठन के स्थापना दिवस पर पत्रकार-साहित्यकार उपस्थित हुए। 16 नवंबर को एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की स्थापना 15 जुलाई 2000 ई. को प्रयागराज(तत्कालीन इलाहाबाद) में वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय द्वारा किया गया था और आज यह संगठन देश के 20 प्रदेशों के सैकड़ों जिलों तक मजबूत उपस्थिति बना चुका है।