लाल
कला मंच की 9 वीं वर्षगांठ पर समारोह
नई दिल्ली। लाल कला, सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच(रजि.),नई दिल्ली द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक डा.के.के.तिवारी की अध्यक्षता में अल्फा शैक्षणिक संस्थान में संस्था की 9 वीं वर्षगांठ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री लाल बिहारी लाल द्वारा संस्था द्वारा गत दिनों किए गए सामाजिक एवं साहित्यिक कार्यों को भी बताया गया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव
पर्यावरण प्रेमी लाल बिहारी लाल का 39 वा वर्षगांठ भी मनाया गया। श्री लाल के
ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर मासिक पत्रिका मैट्रो टच के अक्टूवर ,2012 अंक का
लोकार्पण भी विशिष्ट अतिथि हमारा मैट्रो हिन्दी दैनिक के संपादक श्री राजकुमार
अग्रवाल, अतिथि बल्लवगढ कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रों.हवलदार शास्त्री तथा
अध्यक्ष डा.के.के.तिवारी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
इस अवसर पर एक सरस काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में भाग लेने वाले कवियो में सर्व श्री शिव कुमार प्रेमी, श्रीमती सोनू गुप्ता,के.पी. सिह कुंवर, सुमित प्रताप सिंह, लाल बिहारी लाल, राकेश कन्नौजी, दीपक शर्मा कुल्लवी, प्रेम सिंह भारती, सुश्री महिमा श्री आदी ने हिस्सा लिया। इसके अलावे लाल कला मंच एवं लाल बिहारी लाल द्वारा किय़े गए सामाजिक एवं साहित्यिक कार्यो पर चर्चा किया गया। श्री लोकनाथ शुक्ल ने लाल कला मंच द्वारा किए गए कार्यो का सराहना की, ज्ञान दर्पण वेब पत्रिका के संस्थापक श्री रतन सिंह शेखावत, सिम्पैथी के निदेशक डा. आर कान्त,शिक्षक श्री उमेश चंद्र, श्री चंद्रशेखर यादव, श्री एन.के.सिंह,श्री भवानी शंकर शुक्ल,श्री मनोज सिंह आदी ने भी संस्था द्वारा किए गए सामाजिक काय़ों को अच्छा प्रयास बतलाया।
इस अवसर पर मासिक पत्रिका गुजरात दर्पण का भी अतिथियो द्वारा किया गया। संस्था के अध्यक्षा श्रीमती सोनू गुप्ता ने अतिथियो एवं आगन्तुकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।