आफताब
आलम/ मुंबई महानगर की सुप्रसिद्ध संस्था आशीर्वाद द्वारा अक्तूबर 13 व 14 को गोरेगांव
के अजंता पार्टी हॉल में आयोजित 24 घंटे का अखंड कवि–सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
हुआ । संभवतः देश में यह पहला अवसर है जब इतने लंबे समय का कवि सम्मेलन आयोजित
किया गया जिसमें मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे सहित देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए
लगभग 175 कवियों को अपनी रचनाएं प्रस्तुत करने का मौका मिला।
भाग
लेने वाले प्रमुख कवियों में अचला नागर, वागीश सारस्वत, महेश दुबे, विष्णु शर्मा,
कैलाश सेंगर, ओबेद आजमी, पं किरण मिश्र, सुरेशचंद्र जैन, पुनीत पाण्डेय, कामिनी
खन्ना, अमरोज आलम, देवी नागरानी, प्रमिला शर्मा, नेहा वैद, पूजाश्री, डॉ गिरिजा
शंकर त्रिवेदी, नरोत्तम शर्मा, माणिक मुंडे, एन.के. व्यास, रवि यादव, अनिल
त्रिपाठी, डॉ. एम.एल.गुप्ता, आदि का समावेश था। सम्मेलन में सरस तिवारी, राजेश
विक्रांत, आफताब आलम, एच.एल शर्मा, शेखर श्रीवास्तव, राकेश दुबे, नीता बाजपेयी,
संगीता बाजपेयी, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
लगभग
26 घंटे अनवरत चलने
वाले इस सम्मेलन में हिन्दी, मराठी, गुजराती, राजस्थानी,
भोजपुरी, बृज-भाषा में
काव्य पाठ किया गया जिसमे हिन्दू-मुस्लिम-सिख एकता और
भाईचारे का प्रतीक झलक रहा था। हजारों लोगों ने विभिन्न भाषा-भाषी कवियों की
रचनाओं का आनंद उठाया। सत्रों का संचालन सर्वश्री युगराज जैन, आलोक भट्टाचार्य,
संजीव निगम, शिव कुमार वर्मा, अरविंद राही, डॉ अनंत श्रीमाली, खन्ना मुजफ्फरपुरी,
संतोष श्रीवास्तव एवं डॉ बनमाली चतुर्वेदी ने किया ।
सम्मेलन का शुभारंभ आथीर्वाद की संस्थापिका श्रीमती माया बाजपेयी ने दीप प्रजव्लित कर किया। मुंबई महानगर में होने वाले इस भव्य आयोजन को आशीर्वाद संस्था के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, निदेशक डॉ उमाकान्त बाजपेयी एवं संयोजक डॉ जे.पी. बघेल की कई महीनों के परिश्रम से आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिवसेना विधायक सुभाष देसाई, समाजसेवी मनमोहन गुप्ता, रमनलाल अग्रवाल, कानबिहारी अग्रवाल, शिव अग्रवाल प्रदीप जैन, अभिजीत राणे, राजकुमार बरजात्या राजकुमार रिजवी आदि ने प्रशस्ति-पत्र एवं शाल-पुष्पगुच्छ देकर कवियों का स्वागत किया।