मांगा गया रिपोर्टर से स्पष्टीकरण
समस्तीपुर /22 मार्च को पेज नंबर 4 पर नाम के साथ छापी गयी खबर में मरे हुये वकील की प्रतिक्रिया प्रकाशित करना संजीव सवर्ण को काफी महंगा पड़ा।
हुआ यू की खबर जिस दिन जानी थी उस दिन यानि 20 को पेज पर जगह कम होने के कारण नहीं जा सकी। इधर वकील साहब को दिल का दौर पड़ा और उनकी मौत हो गई। 22 मार्च को जब खबर प्रकाशित हुई तो इसकी शिकायत संपादक से कर दी गयी। हिंदुस्तान, समस्तीपुर में इनदिनों राजनीति चरम पर है और गुटबाजी ने सिर उठा लिया है। जिस वजह से रिपोर्टर संजीव सवर्ण से स्पष्टीकरण मांगा गया।
(समस्तीपुर से प्रकाश कुमार की रिपोर्ट)