सभी के लिए जरूरी ,पत्रकार ने विभिन्न शख्सियतों से मुलाकात की
प्रयागराज/ युवा पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरण प्रेमी अंकित तिवारी जो कि पिछले कई सालों से मीडिया साक्षरता पर भी अवधि बोली में लोगों को जागरूक कर रहे है, प्रयागराज में रह रहे विभिन्न चर्चित लोगो से मुलाकात कर मीडिया साक्षरता पर चर्चा की. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कला के प्रोफेसर रहे डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल जी ने कहा कि कला क्षेत्र की पत्रकारिता बहुत पुरानी और व्यापक है, आज डिजिटल समय में महाकुंभ में ये देखने को मिला.
पूर्व मंत्री प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा हमारा देश बहुभाषी है आज जिस तरह से फेक न्यूज डिजिटल फ्राड की घटनाओं में रोज इजाफा हो रहा ऐसे में देश में सभी के लिए मीडिया साक्षरता जरूरी है.
इसी तरह भाषाविद और लेखक आचार्य पृथ्वी पांडेय ने कहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दौर में लोग होम वर्क नही करते, व्याकरण की अशुद्धियों पे चिंता जताते हुए कहा कि युवाओं को गहराई से सूचना और रिपोर्टिंग को समझना होगा.
वरिष्ठ स्तंभकार अवधेश अग्निहोत्री ने कहा कि राष्ट्रवाद की पत्रकारिता होनी चाहिए लेकिन आज सोशल मीडिया के समय में विदेशी ताकतों ने यहां की पत्रकारिता के स्तर को काफी नीचे गिराया.
इसी तरह विज्ञान लेखक विजय चितौरी ने कहा विज्ञान पत्रकारिता बहुत जरूरी है और युवाओं को प्रशिक्षण के साथ इसमें आगे आना चाहिए.
वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर भट्ट ने भी कहा कि पत्रकारिता पावर नही बल्कि एक जिम्मेदारी होनी चाहिए. पत्रकार गोपाल रंजन ने कहा कि पत्रकारिता उद्देश्य होना चाहिए. आज तो लोग इसे व्यापार बना लिए. प्रसिद्ध खोजी पत्रकार लेखक विवेक अग्रवाल ने कहा कि अपराध रिपोर्टिंग में बहुत प्रशिक्षण और सतर्कता की जरूरत होती है, नही तो रिपोर्टर का खुद और समाज दोनो का ही नुकसान होगा. प्रसिद्ध समाजशास्त्री डॉ बद्री नारायण ने कहा आज जिस तरह से सोशल मीडिया पर खबरों को लेकर भ्रम पैदा हो रहा है ऐसे में मीडिया को सामाजिक मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए. स्वतंत्र पत्रकार मधुकर मिश्र ने भी कहा कि आज डिजिटल समय में सभी को मीडिया की समझ होनी चाहिए.